5 लाख के हीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने हीरे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाखों रुपयों के हीरे बरामद किया है. जब्त हीरे की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी जा रही है. इस संदर्भ में पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध सामान लेकर शहर में घूम रहा है.

सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के दिशा-निर्देश पर कोतवाली टीआई एमन साहू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उक्त टीम संदिग्ध व्यक्ति की पतासाजी में जुट गई. इसी दौरान पुलिस ने शहर के चांदनी चौक के पास एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई. संतोषजनक जवाब नही मिलने पर पुलिस ने शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी लेना शुरू किया. तलाशी में पुलिस ने व्यक्ति के पास छुपाकर रखे 189 अपरिष्कृत अवस्था के हीरे बरामद किया. जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है.

Exit mobile version