शराब भट्टी में 20 लाख की लूट : शातिर आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कसडोल थाना क्षेत्र में शराब दुकान में कट्टा दिखाकर लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने 19,99,900 की लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की घटना के तत्काल बाद साइबर सेल की टीम के साथ कसडोल पुलिस घटनास्थल पहुंची। इस मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी और आरोपियों के क्षेत्र को खंगालना शुरू किया। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिए पता लगाने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं ओडिशा, झारखण्ड, मध्यप्रदेश की पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।

बता दें, कटगी लूट घटना के कुछ दिन बाद ही बाद ओडिशा के बरगढ़ जिले में भी एक बैंक मे लूट की वारदात हुई थी। जिसमें कटगी लूट के आरोपियों के फूटेज से मिलते-जुलते नाम सामने आए थे। उस वक्त बरगढ़ ओडिशा पुलिस की तरफ से सूचना मिला कि, आदतन आरोपी अमित दास ने बरगढ़ बैंक लूट केस को अंजाम दिया था। उसे बरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आरोपी ने कटगी लूट केस को स्वीकार किया है। जिसकी सूचना पर कसडोल पुलिस ने आरोपी अमित दास के विरुद्ध प्रोडक्शन वारंट लगाया गया है।

कटगी घटना में कितने पैसे लूटे गए

ओडिशा से आरोपी अमित दास को कसडोल जेल लाया गया। इधर, पुलिस को कटगी में हुए वारदात में लूटे हुए रकम की जानकारी मिली। जिसके बाद लूटे हुए रकम में से ₹80,000 जप्त किया गया है। धारा 392 और 25, 27 आर्म्स एक्ट के आरोपी अमित दास को ओडिशा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले को पूरी गंभीरता से लिया था।

Exit mobile version