महासमुंद। महासमुंद पुलिस ने 21 लाख 27 हजार नकली नोट सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नकली नोट छापकर खपाने वाले इस गिरोह का सरगना एक प्रिंटिंग प्रेस का संचालक है। सभी आरोपी थाना सरसींवा जिला बलौदाबाजार के निवासी हैं। मामले का खुलासा आज दोपहर डेढ़ बजे स्थानीय कंट्रोल रूम में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर और एएसपी मेघा टेम्भुरकर ने किया।
पुलिस के मुताबिक नकली नोटों की बड़ी खेप महासमुंद के रास्ते गुजरने की खबर मिली तो पुलिस की टीम नदीमोड़ घोड़ारी के पास सिविल ड्रेस में तैनात थी। इसी दरमियान रायपुर की ओर से एक दुपहिया तेज गति से आ रही थी। रोकने पर उसमें सवार दोनों युवकों ने अपने पास थैले में रखे नकली नोटों का खुलासा कर दिया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में इस मामले में संलिप्त तीन और आरोपियों के शामिल होने की जानकारी दी। दोनों की निशानदेही पर महासमुन्द पुलिस बलौदाबाजार सरसींवा पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से पुलिस ने 100 तथा 500 के 21 लाख 27 हजार नकली नोट, एक फोटो कापी मशीन, एक कम्प्यूटर, एक सीपीयू, एक टोनर, पेपर कटिंग मशीन, कटर ब्लेड, कैंची, पेन ड्राइव, बांड पेपर और बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम कलाराम नायक, मुन्ना लाल भारती, दुर्गा राम कुर्रे, रेशम कोसले और भूपेन्द्र जांगड़े है।