छत्तीसगढ़ में बीते 6 दिनों में 5 विदेशी सहित 217 लोग विदेश से लौटे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 51 और नए विदेश यात्री प्रदेश लौटे हैं। बीते 6 दिनों में अब तक 5 विदेशी सहित 217 लोग लौटे हैं। सभी लोगों की विशेष मॉनिटरिंग की जाएगी। नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। विदेश से आने वाले सभी लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि अमेरिका, ब्रिटेन, दुबई के साथ दुनिया भर के 23 देशों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। इस लेकर अब सभी देश अलर्ट मोड पर है।

उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विदेशों से लौटने वाले लोगों को खुद सामने आकर अपनी जांच करानी चाहिए और पर क्वारंटाइन रहना चाहिए। अगर कोई यात्री गलत नंबर या फोन बंद रखता है तो पुलिस की मदद से उनकी तलाश की जाएगी। अगर क्वॉरेंटाइन पीरियड में वह बाहर घूमते पाए गए तो उन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।