तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत

Chhattisgarh Crimes

राजिम. फिंगेश्वर राजिम प्रमुख मार्ग पर कल देर शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सरगी नाला के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मर्ग क़ायम कर विवेचना में लिया गया है. वहीं एक और दूसरी घटना में बिजली खंभे से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बोरसी व फिंगेश्वर सरगी नाला प्रमुख मार्ग पर सड़क किनारे खून से लठपथ पड़े युवक को देख ग्रामीणों ने 108 वाहन को सूचना दी. इसके बाद पुलिस की टीम ने युवक को फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक बोरसी निवासी तिरिथ निषाद उम्र 37 वर्ष निजी बस में कंडक्टर का काम करता था. अज्ञात वाहन ने युवक को काफ़ी दूर तक घसीटा है, जिससे उसकी मौत हो गई.

वहीं देर शाम हुई दूसरी घटना में फिंगेश्वर के पंडित दीनदयाल गार्डन के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई. इस हादसे मे फिंगेश्वर के ग्राम पेंड्रा निवासी दोपहिया वाहन चालक सहित तीन युवक मोझ साहू पेंड्रा निवासी समीर व नीरज सुरजाल ग्राम पाली निवासी तीनों को गंभीत रूप से घायल हुए हैं. तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है.

Exit mobile version