शादी की वेबसाइट पर फर्जी आईडी बनाकर छत्तीसगढ़ के युवती से 24 लाख रुपए की ठगी, नाइजीरिया युवक दिल्ली से गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कोरिया। निजीरिया के युवक ने जीवनसाथी डॉट काम वेबसाईट जरिए फर्जी आईडी बना कर कोरिया जिले के बैकुंठपुर की एक युवती से ठगी की वारदात को अंजाम दिया. युवक ने युवती से शादी का झांसा देकर 24 लाख रुपए लूट लिए है. पुलिस ने निजीरिया के युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किया है.

पूरे मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि बैकुंठपुर के रहने वाले उपेन्द्र साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी. कि उसकी छोटी बहन के साथ आरोपी एजीडे पीटर ने प्रोपर्टी ट्रांसफर कर भारत में सेटल होने की बात कही. और कस्टम चार्ज व आईबीआई आफिसर, आईएफएम आफिसर के नाम पर पीड़िता से 24 लाख रुपए ले लिए.

शिकायत के बाद पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने कोरिया एसपी के मार्गदर्शन पर सायबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई. और पतासाजी में जुट गई. इस बीच सायबर टीम ने प्रकरण के सभी सुरागों को बारीकी से जांच कर आरोपी की पहचान करने में सफलता हासिल की. जिसके बाद आरोपी एजीडे पीटर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पुछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने अन्य राज्यों तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश, झारखण्ड, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश में भी अपने आप को डॉक्टर, इंजीनियर व बिजनेसमैन बता कर लोगों से लाखों की ठगी किया है. और ठगी की रकम को कुछ अपने पास रख, बाकी रकम को नाईजीरिया ट्रांसफर कर देता था.