बेमेतरा में ट्रक में मिले हवाला के 25.30 लाख रुपए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पुलिस ने गुरुवार दोपहर पुलिस ने एक ट्रक से 25.30 लाख रुपए बरामद किए हैं। ट्रक में ये पैसे एक बैग के अंदर रखे हुए थे। रकम को मध्यप्रदेश के सिवनी से ट्रक में रखा गया था,जिसकी डिलीवरी रायपुर में होनी थी। ट्रक के ड्राइवर पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। ना ही इस संबंध में कोई दस्तावेज पेश कर सका। इसके बाद पुलिस ने रुपए जब्त कर लिए हैं। पुलिस इसे हवाला के रुपए बता रही है।

फिलहाल ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस और साइबर सेल की टीम को वाहन में बड़ी मात्रा में रुपए ले जाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर टीम बैजी टोल नाके पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मध्यप्रदेश की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रक रोक कर तलाशी ली तो उसमें कुछ नहीं मिला। ध्यान से देखने पर पता चला कि बोनट के पीछे एक काले रंग का बैग पड़ा है। पुलिस ने बैग खोला तो वह रुपए से भरा था।

Exit mobile version