राजधानी के हीरापुर में पकड़ाई शराब की अवैध फैक्ट्री, 250 लीटर शराब जब्त

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ाई है। पुलिस ने मामले में एक 70 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर का है, यहां टेंगना तालाब के पास एक घर के अंदर शराब बनाई जा रही थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम उस वक्त चौंक गई जब उसने देखा कि कमरे भीतर एक आलमारी मौजूद थी और जब उसे खोल कर देखा तो उसके अंदर ही अवैध फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। जहां शराब बनाया जा रहा था।

आजाद चौक सीएसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि हीरापुर टेंगना तालाब के पास एक घर में कच्ची शराब बनाया जा रहा था जहां छापा मारकर करीब 250 लीटर के आसपास शराब पकड़ी गई है। 70 वर्षीय कुलवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। घर मे एक आलमारी जैसा था उसे खोला गया तो अंदर कमरा था वहीं आरोपी द्वारा शराब बनाई जा रही थी। आरोपी के खिलाफ कबीर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

Exit mobile version