रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 2500 के पार पहुंच गया है। आज हुई 8 मौत के बाद प्रदेश में ये आंकड़ा 2507 पहुंच गया है। इससे पहले प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा पहले ही 2 लाख से पार पहुंच गया है। प्रदेश में आज मिले कोरोना मरीजों की संख्या को देखें तो आज 1721 नये मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुळ आंकड़ा 205923 पहुंच गया है। वहीं आज 1813 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं।
प्रदेश में आज फिर सबसे ज्यादा मरीज कोरबा में मिले हैं। कोरबा में 168 मरीज मिले हैं, वहीं रायगढ़ में 164, रायपुर में 144, राजनांदगांव में 123, बिलासपुर में 125, जांजगीर में 130 नये मरीज मिले हैं। अन्य जिलों की बात करें ते दुर्ग में 97, बालोद में 67, बेमेतरा में 71, कबीरधाम में 56, धमतरी में 70, बलौदबाजार में 69, महासमुंद में 90, गरियाबंद में 38, मुंगेली में 30, सरगुजा में 53, कोरिया में 13, सूरजपुर में 22, बलरामपुर में 10, जशपुर में 9, बस्तर में 29, कोंडगांव में 60, दंतेवाड़ा में 17, सुकमा में 9, कांकेर में 34 और बीजापुर में 12 मरीज मिले हैं।
8 मौत के आंकड़ों को देखें तो रायगढ़ में सबसे ज्यादा 3 मौत हुई है। वहीं धमतरी में 2, बालोद, कांकेर और अन्य राज्य के एक मरीज की मौत हुई है।