रायपुर। प्रदेश में करो ना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने प्रदेश के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसी प्रकार गरियाबंद जिला में भी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला कलेक्टर छतर सिंह डेहरी द्वारा नगर पालिका परिषद गरियाबंद व नगर पंचायत छुरा के नगरी निकाय क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए 26 जुलाई से 1 अगस्त तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है। गौरतलब हो कि अभी तक गरियाबंद जिले में 76 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की जा चुकी है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह संख्या और अधिक ना इसी मद्देनजर से यह लॉकडाउन लगाया जा रहा है। गरियाबंद कलेक्टर द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद नगर पालिका परिषद गरियाबंद व नगर पंचायत छुरा के नगरी निकाय क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान क्या-क्या बंद रहेंगे और क्या-क्या खुले रहेंगे इसे जानने के लिए आदेश की कॉपी देखें।