बुधवार को मिले 2947 नये कोरोना मरीज, 16 की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजेटिव की संख्या में पिछले दो दिनों से मामूली कमी देखी जा रही है, बावजूद प्रदेश में आज 2947 नये मरीज मिले है। प्रदेश में अब कुल पॉजेटिव का आंकड़ा 113602 हो गया है, हालांकि इसकी तुलना में पिछले 24 घंटे में प्रदेश 2836 मरीज ने कोरोना के खिलाफ जंग भी जीती है। प्रदेश में अभी कुल सक्रिय मरीजों की संख्या देखें तो 30927 हो गयी है। जबकि आज 16 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुईहै।

जिलेवार आंकड़ों को देखें तो प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज 544 नये केस मिले हैं, जबकि दुर्ग में 301 नये मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव में 143, बिलासपुर में 163, रायगढ़ में 240, कोरबा में 153, जांजगीर में 159, दंतेवाड़ा में 111, बस्तर में 120 नये केस सामने आये हैं। इसके अलावा बोलाद में 67, बेमेतरा में 37, कवर्धा में 51, धमतरी में 57, बलौदाबाजार में 75, महासमुंद में 51, गरियाबंद में 51, मुगेली में 30, सरगुजा में 77, बलरामपुर में 31, जशपुर में 76, कोंडगांव में 57, सुकमा में 29, कांकेर में 65, नारायणपुर में 25, बीजापुर में 69 नये मरीज मिले हैं।