रायपुर में स्टाईगर से जुआ खिलाते 3 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में सायबर सेल की टीम ने मुखबिर की सुचना पर बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पास स्टाईगर से जुआ खिला रहे तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसमे आरोपी बउवा माण्डलेय, हेमराम गौलीकर एवं मृत्युंजय सिंह ठाकुर शामिल है. और आरोपियों से पास से नगदी 2700/- रुपए एवं 03 नग स्टाईगर जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 225/20 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. बउवा माण्डलेय पिता सुकालू माण्डलेय उम्र 45 साल निवासी श्याम नगर भिलाई पावर हाउस जिला दुर्ग।
2. हेमराम गौलीकर पिता धनराज गौलीकर उम्र 24 साल निवासी रेलवे लोको कालोनी गुढ़ियारी रायपुर।
3. मृत्युंजय सिंह ठाकुर पिता फत्तेसिंह ठाकुर उम्र 36 साल निवासी कोटा सरस्वती नगर रायपुर।

Exit mobile version