उड़िसा निर्मित जेब्रा छाप शराब की बिक्री करते 3 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। बागबाहरा पुलिस और सायबर सेल ने उड़ीसा निर्मित जेब्रा छाप की अवैध रूप से बिक्री करते तीन लोगो को गिरफ्तार किया है । पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बागबाहरा क्षेंत्र में अवैध शराब बिक्री किये जाने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना पर सायबर सेल एवं थाना बागबाहरा की टीम उड़िसा एवं छत्तीसगढ़ बार्डर सरायपाली घाट बागबाहरा पहुचकर मुखबीर के निशानदेही पर अवैध शराब बिक्री के आरोपी शिवा पिता सुकदेव यादव उम्र 20 वर्ष कर्रापारा बागबाहरा, कमल पिता चमरू यादव उम्र 20 वर्ष कर्रापारा बागबाहरा, भागीरथी साहू पिता नरेश राम साहू सा. महादेवधाट अम्बलेश्वर जिला दुर्ग हाल कर्रापारा बागबाहरा को अवैध शराब बिक्री करते रंगे हाथो पकड़ा ।

आरोपीगण की तलाशी लेने पर मोटर सायकल में रखे झोले पर जेब्रा छाप देशी शराब 104 पाउच मिला। जिसे जप्त आरोपियों को मौके पर गिरफ्तारी कर उनके पूछताछ किया गया तो उड़िसा निर्मित जेब्रा छाप देशी शराब को लाकर क्षेत्र में बेचना बताया। आरोपियों के कब्जे से कुल 104 नग जेब्रा छाप देशी शराब 20800 एम0एल0 कीमती 5,200 रूपयें एवं एक मोटर सायकल सुपर स्पलेण्डर बिना नम्बर, नगदी 2,350 रूपयें जप्त कर थाना बागबाहरा में धारा 34(2) आब0 अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा कपिल चंद्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी बागबाहरा दिपेश जायसवाल, सायबर सेल प्रभारी उनि0 संजय सिंह सउनि. प्रकाश नंद, सउनि जनक राम पटेल प्रआर. श्रवण दास, आर0 चम्पलेश ठाकुर, कामता आवड़े, दिनेश साहू, द्वारा की गई है।

Exit mobile version