रिटायर्ड कमर्चारी से 63 लाख की ऑनलाइन ठगी मामले में 3 आरोपी जामताड़ा से गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। अभनपुर थाना क्षेत्र में रिटायर्ड कर्मचारी से 63 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को जामताड़ा से गिरफ्तार किया है. उनको पकड़कर रायपुर लाया जा रहा है. पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों अभनपुर के रिटायर्ड कमर्चारी अशोक कुमार साहू से 63 लाख 33 हजार 339 रुपए की ऑनलाइन ठगी किए जाने का मामला सामने आया था. इस ठगी को छत्तीसगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी माना जा रहा है. इस पूरे मामले की अभनपुर पुलिस और साइबर सेल की विशेष टीम तफ्तीश कर रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की 12 सदस्यीय टीम झारखण्ड, जामताड़ा और ओडिशा समेत कई राज्यों में डेरा डाली हुई थी. पुलिस की टीम जामताड़ा से 3 लोगों को गिरफ्तार कर रायपुर ला रही है. जिसके बाद आरोपियों से वृस्तित पूछताछ की जाएगी. इस पूरे मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है.