81 लीटर अवैध शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. आबकारी अधिकारी अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. अलग-अलग 3 मामले में 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से अंग्रेजी शराब समेत 81.75 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. साथ ही 1 कार, 1 स्कूटी और 1 सुपर स्पलेंडर जब्त की गई है.

बता दें कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि, जायसवाल ढाबा के पास मंदिर हसौद में नया रायपुर में आरोपी गणेश जैन निवासी देवपुरी रायपुर की कार cg 05 V 8811 से 72 बोटल अंग्रेजी शराब के साथ विदेशी शराब भारी मात्रा में है, जो बेचने के लिए रखा हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शराब बरामद कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया.

दूसरी कार्रवाई में आरोपी लोकनाथ कोसले निवासी जमगांव धमतरी को स्कूटी cg06gg2650 में 8 बोतल अंग्रेजी शराब और 2 बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया, जो हरियाणा में बेचने के लिए रखा हुआ था. आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.

वहीं एक और कार्रवाई में आरोपी हरिशंकर जायसवाल निवासी पुरगांव जिला बलौदाबाजार को वाहन सुपर स्पलेंडर od17H0699 में 9 बोतल विदेशी शराब और 3 बोतल विदेशी शराब हरियाणा में बेचने के लिए रखा था, जिसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Exit mobile version