1 लाख रूपए के ड्रग्स के साथ 2 अंतर्राज्यीय समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राजधानी पुलिस नशे के काले कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने 2 अंतर्राज्यीय ड्रग्स सप्लायर और खपाने वाले सहित कुल 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1लाख रुपये का ड्रग्स जब्त किया गया है.

बता दें कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राइम और साइबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों को थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत बी.टी.आई. ग्राउंड के पास चार पहिया वाहन में ड्रग्स के साथ रंगे पकड़ा गया है. पहले भी आकाश भारद्वाज को बिलासपुर में ड्रग्स के मामले में जेल भेजा जा चुका है. वहीं आरोपियों के कब्जे से कुल 10 ग्राम ड्रग्स जब्त किया है. जब्त ड्रग्स की कीमती लगभग 1लाख रुपये आंकी जा रही है. साथ ही तस्करी के लिए इस्तेमाल की जाने वाले कार को भी जब्त किया गया है.

पूछताछ में आरोपी गौरव सहगल निवासी उत्तम नगर वेस्ट दिल्ली और आकाश भारद्वाज निवासी दिल्ली ने बताया कि, दिल्ली से ड्रग्स लाकर रायपुर में सौरभ अग्रवाल निवासी ओम शांति विहार काॅलोनी रायगढ़ के पास सप्लाई करते हैं. फिर सौरभ अग्रवाल ड्रग्स को खपाता है. इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.