रायपुर में डकैती डालने से पहले 3 गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने धारदार हथियार के साथ 3 डकैतों को गिरफ्तार किया है। डकैत देर रात सड़क पर पिकअप में बैठकर डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस को इसकी भनक लग गई और घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, मंगलवार की रात पचेड़ा गांव के कृषि उपज मंडी के पास एक पिकअप पर कुछ संदिग्ध लोग सवार थे। इसकी सूचना पुलिस को मिल गई। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 3 लोगों को अरेस्ट कर दिया। हालांकि, घेराबंदी के दौरान कुछ आरोपी गाड़ी से कूदकर भाग गए।

एक नाबालिग समेत 3 अरेस्ट

आरोपियों के पास से एक बड़ा हथौड़ा, एक लोहा कटर, बिजली तार काटने का बड़ा कटर, तीन धारदार स्टील का चाकू, एक लोहे का नुकीला छड़, पेचिस, लोहा कटर और छोटा हथौड़ी बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में हेमलाल घृतलहरे, हेमराज घृतलहरे और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version