क्रिकेट स्टेडियम में ऑनलाइन सट्टा खिलाते 3 गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए रायपुर पुलिस ने 3 सटोरियों को पकड़ा है. ये तीनों रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर सट्टा खिला रहे थे. क्रवार को बांग्लादेश लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मैच चल रहा था. इसी मौच में ये तीनों आरोपी सट्टा खिला रहे थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने 28900 रुपये नगद और 3 मोबाइल जब्त किए है.

ये पूरा मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है. वहीं गुरुवार को भी स्टेडियम से पुलिस ने नागपुर और चंडीगढ़ के 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया था.

मंदिर हसौद थाना प्रभारी राजेन्द्र दीवान के मुताबिक स्टेडियम में ही बैठकर मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा ख़िला रहे अरुण राव, शुभम शर्मा और भानु प्रताप वर्मा नाम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इसमे दो आरोपी भनपुरी और एक तिल्दा का रहने वाला है. इनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

 

Exit mobile version