गरियाबंद। छूरा पुलिस ने 500 के 22 नकली नोट के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नकली नोटो को छूरा बाजार में खपाने के प्रयास में थे। आरोपी अपने मंसूबो में कामयाब होते उससे पहले ही पुलिस ने तीनों को धर दबोचा। तीनों आरोपी गरियाबंद जिले के ही रहने वाले है।
छूरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नकली नोट खपाने के लिए बाइक में सवार होकर छूरा की ओर आ रहे थे। छूरा पुलिस को मुखबिर से जैसे ही इसकी जानकारी मिली कॉलेज के पास धेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तीनों के कब्जे से 500-500 के नोट 22 नोट बरामद किए है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से मोबाइल ओर एक बाइक भी जब्त की है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने भागने की कोशिश तो की मगर कामयाब नही हो सके। नकली नोट के साथ पकड़े गये व्यक्तियों ने पूछताछ के दौरान मोटर सायकल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम विमल कोसरिया निवासी पेण्ड्रा, बीच में बैठे व्यक्ति द्वारा गजेन्द्र बघेल निवासी रूआड़ एवं पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम मुरली ओगरे निवासी सिवनी का होना बताया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य, सउनि0 श्रवण विश्वकर्मा, प्र0आर0 अंगद राव, राघवेन्द्र तोमर, हीरालाल चंद्राकर, आरक्षक जयप्रकाश मिश्रा, सुशील पाठक, यादराम ध्रुव, माधव साहू, नरेन्द्र साहू, हरिहर साहू, दिनेश मरावी, दयानंद गौर, पुष्पेन्द्र साहू की सराहनीय भुमिका रही।