खरगोन। मध्यप्रदेश एक बार फिर से शर्मसार हुआ है। खरगोन जिले में एक नाबालिग के साथ 3 दरिंदों ने अगवा कर उसके साथ बारी-बारी से रेप किया।
इसके बाद उसे लावारिश हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गए। घर पहुंचने पर पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। शिकायत सुनने के बाद झिरन्या थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह घटना झिरन्या थानाक्षेत्र के मारूगढ़ की है। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की खेत गई थी। इस दौरान 3 आरोपियों ने नाबालिग को पकड़कर सूनसान जगह में ले गए। जहां तीनों ने उसके साथ दरिंदगी की। गैंगरेप की वारदात से ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है।