ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले बिजली मिस्त्री सहित 3 गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। थाना केरेगांव ने बिजली ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी विनय कुमार ठाकुर कनिष्ठ यंत्री गोकुलपुर धमतरी थाना केरेगांव आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम भोथापारा मेन रोड़ में लगे सिंगल फेस सिंगल पोल में लगे 10 के०व्ही०ए० का ट्रांसफार्मर किमती 45,000/ रू को एक 207 पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 05 एजी 1984 जिसमें C.S.P.D.C.L. C. S.E.B. C. G. GOVT वाहन के सामने लिखा हुआ है।

उसी पिकअप वाहन में तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ट्रांसफार्मर को चोरी कर ले जाते समय पास में रहने वाला घनश्याम गोड़ निवासी ग्राम भोथापारा द्वारा रात अपने घर से बाहर निकलकर विधुत ट्रांसफार्मर को निकलते समय देखकर इन लोगों को पूछने पर आरोपियों द्वारा हम लोग बिजली विभाग के कर्मचारी है ट्रांसफार्मर को निकलकर धमतरी ले जा रहे है कहकर बताये थे लेकिन आरोपियों द्वारा चोरी किये गये ट्रांसफार्मर को बिजली ऑफिस धमतरी न ले जाकर आरोपी आतेश मरकाम के ग्राम कोलियारी के किराये मकान में छिपाकर रखे थे कि प्रार्थी विनय कुमार ठाकुर कनिष्ठ यंत्री गोकुलपुर धमतरी की रिपोर्ट पर थाना केरेगांव में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 379,34 भादवि एवं छ०ग० विधुत अधिनियम 2003 की धारा 139 के तहत् अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक साव के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी वाहन चालक नरेन्द्र निषाद निवासी सोरम के कब्जे से एक 207 पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 05 एजी 1984 जिसमें वाहन के सामने C.S.P.D.C.L. C. S.E.B. C. G. GOVT लिखा हुआ है तथा आरोपी आतेश मरकाम निवासी कसपुर हाल ग्राम कोलियारी जो गोकुलपुर धमतरी बिजली ऑफिस में बिजली मिस्त्री का काम करता है, उसके कब्जे से विधुत ट्रांसफार्मर एवं आरोपी रूपेन्द्र कुमार मरकाम निवासी कसपुर थाना बोराई के कब्जे से विधुत ट्रांसफार्मर में लगे तांबा तार को निकलकर एक सफेद प्लास्टिक बोरी में भरकर अपने किराये के मकान ग्राम कोलियारी में छिपाकर रखे थे। जिसको गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी

01 आतेश मरकाम 02 रूपेश कुमार मरकाम 03 नरेन्द्र निषाद

Exit mobile version