3 नक्सली गिरफ्तार, सर्चिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी

Chhattisgarh Crimes

पखांजुर. नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कांकेर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सल गस्त सर्चिंग के दौरान जवानों ने 3 नसलियो को गिरफ्तार किया है, जिन पर आईईडी ब्लास्ट, आगजनी, मारपीट जैसे गंभीर अपराध दर्ज है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को पुलिस जवानों की टीम माओवादियों की सूचना पर नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए डुट्टा, जुंगड़ा, चिलपरस, पानीडोबीर इलाके की ओर निकली थी। जवानो की टीम जंगलों के बीच आगे बढ़ रही थी कि तीन संदिग्ध जवानों को देख छुपकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ गया। पूछताछ में तीनों ने माओवादी संगठन से जुड़कर सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करना बताया। आपराधिक जांच में माओवादियों के साथ मिलकर आगजनी, आईईडी विस्फोट, मारपीट जैसे मामले दर्ज होना भी पाया गया। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।

Exit mobile version