डीडी नगर के ठाकुर पेट्रोल पंप के पार्किंग में खड़े 3 ट्रक अचानक जले

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के डीडी नगर स्थित एक पेट्रोल पंप की पार्किंग में खड़े ट्रकों में बुधवार को अचानक आग लग गई। इस घटना में 3 वाहन जलकर खाक हो गए। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इसलिए आग की लपटें पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंचीं। फिलहाल आग कैसे लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामला दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, रायपुर के ठाकुर पेट्रोल पंप में रोज की ही तरह बुधवार को 4 से 5 ट्रक पार्किंग में खड़े थे। इनमें से एक ट्रक में अचानक आग लग गई। जब धुआं उठने लगा तब लोगों की नजर ट्रक पर पड़ी। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में खड़े अन्य 2 ट्रक भी आग की चपेट में आ गए। दोनों ट्रक भी धू-धू कर जलने लगे।

जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने फौरन आग पर काबू पा लिया। समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग की लपटें पेट्रोल पंप तक पहुंच सकती थी। जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पुलिस पता लगा रही है।