सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 31.5 लाख की ठगी, मामला दर्ज

रायपुर। राजधानी में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर आरोपी ने दो युवतियों सहित दस लोगों से 31.5 लाख रुपए ठग लिये है। मामले की शिकायत गोलबाजार थाने में की गई है।

जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी मनीष सोनी से रायपुर और महासमुंद के उन युवक-युवतियों का परिचय हुआ जिन्होंने अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि मनीष ने सभी को नौकरी लगवाने का झांसा दिया और बदले में हर किसी से पद के अनुसार अलग-अलग रकम भी वसूली शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि मनीष ने नेताओं के साथ अपने फोटो दिखाए और ऊंची पहुंच होने की बात कही। इसके चलते वे सभी उसकी बातों में आ गए और भर्ती परीक्षा के एडमिशन कार्ड की कॉपी मनीष को व्हॉट्सएप की। इसे देखकर उसने अलग-अलग सभी को पुराना मंत्रालय तहसील के पास बुलाया और पद के हिसाब से रुपए लिए। उसने फरवरी 2016 से अप्रैल के बीच किस्तों में रितेश ठाकुर व मनीष वर्मा 2-2 लाख, जितेंद्र कुमार, विकेश साहू, अनुभव शर्मा व फूलचंद साहू से 3-3, मोहसीन कुरैशी व हेमलता वर्मा से 2.5-2.5, रामफेकर जी व अंजली रूपरेला से 4.5-4.5 और संजय यादव से 1.5 लाख रुपए लिए। नौकरी नहीं लगने पर रुपए वापस मांगे तो इनकार कर दिया। जिसके बाद अब नौकरी नहीं लगने पर गोलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Exit mobile version