छत्तीसगढ़ में आज मिले 3783 नए कोरोना मरीज, 15 की इलाज के दौरान मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छग स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के मुताबिक आज 3783 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. जिसमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव और कवर्धा से है.और 4776 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही 15 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है.

आज रायपुर में 623 नए मरीज मिले है। बिलासपुर में 240, रायगढ़ में 99, दुर्ग में 497, कोरबा में 129, जांजगीर चांपा में 144, महासमुंद में 67, गरियाबंद में 43, जशपुर में 127, बालोद में 83, बलौदाबाजार में 93, सरगुजा में 87, धमतरी में 271, बस्तर में 135, राजनांदगांव में 181 मरीज मिले हैं।

Exit mobile version