210 लीटर महुआ शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। कोटा पुलिस ने होली के दौरान बेचने के लिए छिपाकर रखे 210 लीटर महुआ शराब जब्त की है। मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कोटा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम लमकेना में होली के दौरान बेचने के लिए भारी मात्र में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है।

इस पर थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने जवानों को कार्रवाई के निर्देश दिए। जवानों ने गांव में दबिश देकर असरानी संवरा (24) के कब्जे से 60 लीटर और सुखीराम संवरा (50) के कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब जब्त की है। कोटा के सुदनपारा में रहने वाले दौलत मरावी (26) के कब्जे से 45 लीटर और बलराम मरावी(24) के कब्जे से 55 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपित ग्रामीण के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

25 तारीख को होली मनाया जाएगा। रंग गुलाल खेले जाएंगे। इस दिन ड्राई डे होगा प्रशासन के तरफ से शराब बिक्री पर प्रतिबंध होता है। दुकाने नहीं खुलती है। ड्राई डे होता है ऐसे में दुगना मुनाफा कमाने के चक्कर ऐ लोग भारी मात्र में महुआ शराब छुपा के रखे थे।

One thought on “210 लीटर महुआ शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

Comments are closed.

Exit mobile version