रायपुर। नशे के विरुद्ध रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों से 409 सीसी नशीला कोरेक्स कफ सिरप जब्त किया। मामले में आजाद चौक पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया हे।
आजाद चौक सीएसपी अंकित शर्मा के मुताबिक एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई की जा रही है। बीती राम मुखबिर से आजाद चौक थाना क्षेत्र के हिन्द स्पोटिंग ग्राउंड में काले रंग के क्रेटा में आरोपी अभिषेक सिंह ठाकुर, शहबाज खान, सज्जाद हुसैन और शाहरूख बेग अवैध नशीली क्यूरेक्स कफ सिरप बेच रहे हैं।
सूचना के बाद आजाद चौक पुलस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों के कब्जे से 409 सीसी बरामद की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस धारा 21 ग के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले पर आगे और भी जांच की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में तोषित सिंह, अनिल रापूत, कुलदीप पाठक और मंजीत सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।