धनेली के पास खड़े ट्रक से 4 लाख रुपए के सामान की चोरी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के धरसीवां इलाके में खड़े ट्रक से लाखों के सामान की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नागपुर स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड से एक ट्रक 9 लाख रुपए कीमत के करीब 478 बॉक्स कॉस्मेटिक सामान लेकर रायपुर आया था। धनेली के पास स्थित गोदाम के पास खड़ाकर ड्रायवर ट्रक में ही सो गया।

सुबह उठने के बाद जब ट्रक ड्राइवर ने देखा तो पीछे की तिरपाल काटी मिली और उसमें से 165 बॉक्स गायब मिले जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है। जिसकी सूचना ड्राइवर ने नागपुर स्थित अपने हेड आॅफिस में दी। जिसके बाद नागपुर पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज किया। वहीं मामले की जांच के लिए धरसीवां थाने भेजा गया है। जहां धरसीवां पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version