महिला दोस्त के साथ घूमने गए युवक से पैसों की मांग, नहीं देने पर मोबाइल लूट धारदार चाकू से वार, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में महिला मित्र के साथ घूमने गए युवक पर चाकू से हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार शाम की है.

वॉलफोर्ट सिटी के पीछे सुनील साहू अपनी महिला दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से घूमने पहुंचा था। इसके बाद अचानक 4 अज्ञात बदमाश वहां आए और उनसे पैसे मांगने लगे. पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने उसके फोन लूट लिए और सुनील पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर रफू चक्कर हो गए.

इस घटना की सूचना मिलते ही सुनील के छोटे भाई अनिल साहू ने मौके पर पहुंच उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से मेकाहारा में भर्ती करवाया है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।