मध्यप्रदेश से इनोवा में भरकर लाई जा रही भारी संख्या में अवैध शराब को राजधानी पुलिस ने पकड़ा, 4 आरोपी गिरफ़्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में माना थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश से भरी संख्या में इनोवा कार में भरकर लायी जा रही अवैध शराब को जप्त किया है।

बता दे कि इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है जो मध्यप्रदेश के बालाघाट से शराब लेकर महाराष्ट्र के गोंदिया से होते हुए माना थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरतराई के पास चल रहे वाहनों की चेकिंग में पकड़ा गए।

पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से लगभग 1,32,000 रुपयों की शराब सहित 5 लाख रुपयों की इनोवा कार को भी जप्त किया है। गिरफ़्तार किए गए सभी आरोपी राजधानी रायपुर सहित दुर्ग जिले के निवासी है। पुलिस ने बताया कि जप्त शराब में कुल 198 लीटर अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब है।

Exit mobile version