रायपुर। राजधानी के माना इलाके में एक 42 वर्षीय अधेड़ ने खुद को जिंदा जला लिया है। उसके इस आत्मघाती कदम की वजह से उसकी मौत हो गई है। युवक ने खुद को आग के हवाले क्यों किया, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूषण लाल बैस नाउपारा माना बस्ती का निवासी था। बताया जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक शत-प्रतिशत जल चुका था, इस दौरान वह संघर्ष भी करता रहा, जिसकी वजह से वह गिर गया और उसके मुंह से ख्ूान भी बहता रहा। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।
युवक नशे का आदी था और दिमागी हालत से कमजोर था। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का स्पष्ट कारण अब तक सामने नही आया है। इस मामले में जांच की जा रही है।