रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर छग स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के मुताबिक आज 433 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव और कवर्धा से है और 1107 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही 4 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।
आज रायपुर में 63 नए मरीज मिले है। बिलासपुर में 40, रायगढ़ में 11, दुर्ग में 24, कोरबा में 15, जांजगीर चांपा में 12, महासमुंद में 9, गरियाबंद में 1, जशपुर में 3, बालोद में 5, बलौदाबाजार में 9, सरगुजा में 26, धमतरी में 17, बस्तर में 18, राजनांदगांव में 24 मरीज मिले हैं।