रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना वायरस के 41 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. वहीं प्रदेश में आज 79 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.14 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में 9 लाख 90 हजार 179 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 595 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 555 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 33 हजार 508 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 91 प्रतिशत लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर राज्य में अब तक (25 अगस्त तक) कुल 1 करोड़ 40 लाख 49 हजार 781 टीके लगाए जा चुके हैं. इनमें से 1 करोड़ 09 लाख 53 हजार 180 पहली डोज के रूप में और 30 लाख 96 हजार 601 दूसरी डोज के रूप में लगाए गए हैं.
प्रदेश में 3 लाख 09 हजार 751 स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 17 हजार 723 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 53 लाख 47 हजार 191 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 49 लाख 78 हजार 51 5 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं 2 लाख 47 हजार 923 स्वास्थ्य कर्मियों, 2 लाख 36 हजार 699 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 20 लाख 07 हजार 785 और 18 से 44 आयु वर्ग के 6 लाख 04 हजार 194 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं.