रंजिश के चलते युवक का अपहरण, 5 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुरानी रंजिश के चलते युवक के अपहरण का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 5 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि मामला माना थाना क्षेत्र का है जहां गोपी साहू और उसके चार साथियों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर शाम 7:30 बजे जब विक्रम उर्फ बंटी निर्मलकर अपने दोस्तों के साथ धरमपुरा में स्कूल के पास बैठा था उसी वक्त आरोपियों द्वारा जबरदस्ती मारपीट करते हुए बंटी को पकड़कर कार में बैठाया गया और फिर एयरपोर्ट की तरफ से होते हुए मंदिर हसौद की ओर ले जाया गया तथा बंटी का मोबाइल भी स्विच आफ कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी गोपी साहू और बंटी के परिवार के बीच पुरानी रंजिश है और बंटी तथा गोपी के बड़े भाई के बीच कहासुनी हुई थी, इसी बात को लेकर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बंटी का अपहरण किया अपहरण की सूचना मिलते ही बंटी के घर और गांव वालों ने आरोपी को फोन कर बंटी को वापस लाने के लिए दबाव डाला जिससे घबराकर सभी आरोपी बंटी को माना थाना के पास छोड़ कर चले गए। जिसके बाद बंटी ने थाना पहुंच लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ अपहरण,मारपीट सहित जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है व न्यायालय के समक्ष पेश कर रही है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को मुख्य आरोपी गोपी साहू से जब्त कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1.रविकांत उर्फ सागर पटेल उम्र 26 वर्ष
2.डोमन यदु पिता अरुण यदु उम्र 23 वर्ष
3. रुपेश पटेल पिता टीकम पटेल उम्र 27 वर्ष
4.निलेश बैस उर्फ गोलू उम्र 27 वर्ष
5.गोपी साहू