रेलवे पटरी चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान बरामद

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के रेलवे पटरी चोरी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंदिर हसौद के ग्राम कोपरा से नारा के मध्य स्थित रेलवे लाईन के किनारे एक चारपहिया वाहन खड़ी थी और कुछ व्यक्ति वाहन में कुछ सामान रख रहे थे, जिस पर पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। आरोपियों के पास से लाख का रेलवे का लोहा बरामद किया गया है.

मंदिर हसौद थाना पुलिस द्वारा रात्रि गस्त के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी. ग्राम कोपरा रेलवे लाइन पर रेलवे के लोहा चोरी करते 5 लोगों को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से गैस सिलेंडर और कटर सामान जब्त कर लिया गया है. आरोपी काफी शातिर है गैस कटर से रेल पटरी को काट कर टाटा अक्स में दाल रहे थे. पकड़ाए गए 5 आरोपियों में से चार आरंग के ही रहने वाले है और एक आरोपी खमतराई का रहने वाला है. सभी आरोपियों के खिलाफ रेलवे संपत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर रेलवे सुरक्षा बल रायपुर को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version