डकैती की तैयारी करते 5 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पुलिस एक्शन मोड में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय यादव द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले को चाकूबाजों, चाकू रख कर घुमने वालों, आवासीय कालोनियों के आसपास देर रात्रि तक अनावश्यक रूप से अड्डेबाजी/गुटबाजी करने वालों, बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों एवं देर रात्रि तक अनावश्यक रूप से घुमने वालों की चेकिंग करने तथा नशा का काला कारोबार करने वालों की पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित रायपुर पुलिस के सैकड़ो अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहर के अलग – अलग थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुये आम्र्स एक्ट के प्रकरण में 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर 26 नग चाकू/तलवार एवं फरसा जप्त किया गया। आबकारी एक्ट के तहत् 03 आरोपी, नारकोटिक्स एक्ट के तहत् 04 आरोपी सहित 36 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Exit mobile version