राजधानी रायपुर में चोरी की 10 बाइक के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चोरी की 10 बाइक से साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी की बाइक का नंबर बदलकर लूटपाट और उठाईगिरी की वारदात को अंजाम देते थे.

आरोपियों से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है.उरला सीएसपी अक्षय कुमार और खमतराई थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. उरला सब डिवीजन के सभी थाना से मिलाकर विशेष टीम का गठन किया गया था. इसके बाद कार्रवाई की गई है.

आरोपियों का नाम

1.कुणाल मेश्राम, पिता संजय मेश्राम, उम्र 18 वर्ष, साकिन गंगा नगर खमतराई रायपुर

2. भूपेंद्र साहू, पिता, भागवत साहू, उम्र 22 वर्ष, साकिन गंगानगर पीएस खमतराई

3. मोहम्मद जुबेर

4. अब्दुल तर्की, बिरगांव निवासी

5. टिकाराम

 

Exit mobile version