शराब तस्करी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध शराब तस्करी और बिक्री करने की सूचना पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 116 पौव्वा देसी मदिरा बरामद की गई है। दरअसल खमतराई में गोकुलनगर चौक भनपुरी के पास पुरुषोत्तम देवांगन 34 वर्ष को पकड़ उसके पास से 16 पौव्वा देसी शराब बरामद की गई है।

इसी तरह खरोरा में ग्राम सारागांव बस स्टैण्ड के पास पुलिस ने अवैध शराब की सूचना पर मनीष कुमार 22 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके पास से 35 पौव्वा देसी शराब बरामद की है। वहीं एक ढाबा के पास से 2 लोगों को नूतन धीवर 38 वर्ष और विश्राम धीवर के पास से 18 पौव्वा देसी शराब बरामद की है तथा प्रकाश दास 37 वर्ष के पास से 22 पौव्वा देसी शराब बरामद की है। गोबरानवापारा थाना पुलिस ने ग्राम छांटा छोड के पास मुकेश देवांगन 26 वर्ष को पकड़ उसके पास से 25 पौव्वा देसी अवैध शराब जब्त की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।

Exit mobile version