46 हज़ार नगदी के साथ 5 सटोरिए गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी में जारी लॉकडाउन में खमतराई पुलिस को मिली बड़ी सफलता। खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे सट्टे के कारोबार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर और लगातार पेट्रोलिंग की गश्त के अनुसार पुख्ता सुबूत इक्क्ठा किये गए और तत्काल खमतराई थाना पुलिस की टीम बनाई और तुरंत भनपुरी स्थित सटोरियों के अड्डे में छापा मारा और लाखों की सट्टा पट्टी और 46 हज़ार नगदी के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 4क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

आरोपी का नाम

1, तुलाराम निर्मलकर पिता शिवप्रसाद उम्र 45वर्ष पता हर्षित बिहार उरकुरा

2, महेश कौशल पिता फिलिप कौशल उम्र 36 वर्ष पता विजय नगर भनपुरी

3, मनोक साहू पिता स्व, प्रेमलाल साहू उम्र 46 वर्ष पता बजरंग नगर अमापारा ps आजाद चौक

4, शशिकांत चतुर्वेदी पिता मोहन लाल चतुर्वेदी उम्र 32वर्ष पता गोंडवारा तालाब पास

5, सूर्य कांत मीरी पिता मनीराम उम्र 24 वर्ष पता गोंद वारा थाना खमतराई

Exit mobile version