कारोबारी के दोस्त की फोटो डीपी में लगाकर 5 लाख रु. की ठगी

Chhattisgarh Crimes
रायपुर। राजधानी के एक कारोबारी से 5 लाख की ऑनलाइन ठगी हो गई। कारोबारी के दोस्त की फोटो डीपी पर लगाकर ठग ने कारोबारी को इमरजेंसी का झांसा दिया। उसने तत्काल 5 लाख रुपए की मदद मांगी। कारोबारी ने भी फोन कर अपने दोस्त से बात नहीं की और पूरी रकम ऑनलाइन उस खाते में ट्रांसफर कर दिया, जिसका नंबर ठग ने दिया था। पैसा देने के बाद कारोबारी ने दोस्त से बातचीत की तब फर्जीवाड़े का पता चला।

उसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि कविता नगर निवासी सन्नी जुमनानी का कारोबार है। उनके छोटे भाई बंटी जुमनानी के पास 8 नवंबर को वाट्सएप पर मैसेज आया।

वाट्सएप की डीपी में उनके दोस्त पुनीत पारवानी की फोटो लगी थी। उसका नाम भी लिखा हुआ था। मैसेज में कहा गया कि वह दिल्ली आया है। उसे 5 लाख रुपए की तत्काल जरूरत है। एक इमरजेंसी आ गई है। ठग ने खाता नंबर भी भेजा, जिसमें पैसा जमा करना है। बंटी ने पैसा जमा कर दिया। उसके बाद ठगी का सच सामने आया।

अपने दोस्त पुनीत को फोन किया और पैसों मिला या नहीं पूछा। तब पुनीत ने बताया कि उसने पैसे मांगे ही नहीं है। उसे कोई इमरजेंसी नहीं है। बंटी ने तुरंत पुलिस में शिकायत की।

Exit mobile version