5 नक्सलियों ने नारायणपुर कलेक्टर के समक्ष किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh Crimes

नारायणपुर। नक्सली विचारधारा से मोहभंग होने के बाद 5 नक्सलियों ने नारायणपुर कलेक्टर के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. कलेक्टर धर्मेश साहू ने आत्मसमर्पित नक्सलियों को जीवनबसर के लिए 10-10 हजार की सहायता राशि प्रदान की.

आत्मसमर्पित नक्सलियों से चर्चा करने पर बताया कि दबाव में आकर वे कृषि और न्याय शाखा के अलावा अलग -अलग कार्यों के जरिए नक्सलियों का सहयोग करते थे. कृषि का कार्य संभालने वाले नक्सली महाराजी कश्यप ने बताया कि वह नक्सलियों के लिए खाने का व्यवस्था करने के लिए अनाज और सब्जी उत्पादन करता था, इसके साथ खाना का व्यवस्था करता था.

वहीं चेतराम कोर्राम स्कूल शाखा का कार्य संभालता था, जहां नक्सलियों को नक्सली साहित्य और प्राइमरी का पुस्तक पढ़ाता था. पंचायत मिलिशिया सदस्य जगन्नाथ नाग गांव में भीड़ जमा करने का कार्य करता था. इसी तरह का कार्य लच्छन नाग और जगदीश नाग किया करते थे.