दो बाइकों की भिडंत में 5 लोग घायल, सभी की हालत नाजुक

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। कसडोल थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल सवारों की आपस में जबरदस्त भिडंत हो गई है. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं.

कसडोल थाना प्रभारी लखेश केंवट ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के सेल और कटगी के बीच दो मोटरसाइकिल सवारों में टक्कर हुई है. इसमें पांच गंभीर हो गए हैं, जिन्हें कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है. घायल कहा के निवासी हैं यह पता नहीं चल पा रहा है. मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Exit mobile version