दो लाख 44 हजार नगदी के साथ 52 जुआरी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में कोटा पुलिस ने आंवली नवमी पर जुआ खेलते 52 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मौके पर ताश पत्ती के साथ 2 लाख से ज्यादा नकदी जब्त किया गया. पुलिस ने बताया कि ड्यूटी के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि घोंघा जलाशय कोरी डेम के नीचे जंगल में कुछ लोग काट पटटी खेल रहे. कोटा पुलिस मुखिबर के बताये स्थान में जाकर घेराबंदी कर जुआ फंड पर रेड कार्रवाई की. प्रशिक्षु आईपीएस थाना प्रभारी गौरव राय के नेतृत्व में पुलिस ने 52 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा, साथ ही 244930 रुपए नकदी जब्त किया.