रायपुर में कोरोना जांच के 57 सेंटर, फ्री में हो रही जांच

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोगों में एक सवाल है कि जांच के लिए कहां जाएं। कुछ सेंटर्स के बारे में लोगों को जानकारी है मगर पूरे शहर में एक दो नहीं बल्कि 57 सेंटर मौजूद हैं। इन सभी जगहों पर फ्री कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध है। फिलहाल पंडरी जिला अस्पताल में 24 घंटे सातों दिन कोविड जांच की जा रही है। यानी आधी रात को भी इस सेंटर में जाकर कोविड जांच करवाई जा सकती है।

कोविड जांच केंद्र की लिस्ट।

कोविड जांच केंद्र की लिस्ट।

कोविड जांच केंद्र की लिस्ट।

रायपुर शहर के ग्रामीण, बीरगांच, आरंग, अभनपुर, धरसींवा और तिल्दा में दर्जनों सेंटर्स हैं जहां कोरोना की जांच सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क की जाती है। जांच से जुड़ी दूसरी जानकारियों के लिए जिला कंट्रोल रूम के नंबर 07712445785, 7880100331, 7880100332 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस लिंक में मिलेगी बेड की जानकारी

रायपुर जिला सहित राज्य के किसी भी जिले के शासकीय और निजी अस्पतालों में बेड की जानकारी इस लिंक पर मिलेगी। http://govthealth.cg.gov.in लिंक में शहर के नाम को सलेक्ट करने के बाद बेड की संख्या की जानकारी मिल जाएगी।

रायपुर शहर में कोरोना
बुधवार रात को जारी किए गए ताजा आंकड़ों की मानें तो रायपुर में 1785 नए कोविड संक्रमित मिले हैं। 17 लोगों को आईसीयू, 47 को ऑक्सीजन सपोर्ट, और 16 को हल्के लक्षण की वजह से अस्पताल भेजा गया है। बाकि लोग होम आइसोलेशन पर हैं। 8 हजार लोगों के सैंपल लिए गए थे। रायपुर शहर का पॉजिटिविटी रेट 21.09 प्रतिशत है।