60 साल के बुजुर्ग की ब्लैक फंगस से मौत, रायपुर एम्स में चल रहा था इलाज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। ब्लैक फंगस से बलरामपुर जिले में पहली मौत का मामला सामने आया है। 60 साल के बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है। ब्लैक फंगस से पीड़ित बुजुर्ग का रायपुर के एम्स में इलाज चल रहा था ।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के 162 मरीजों की पुष्टि हुई है। रायपुर स्थित एम्स में 126 मरीजों का इलाज चल रहा है। 24 मरीज रायपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती हैं। ब्लैक फंगस से पीड़ित 57 मरीजों का हो सफल ऑपरेशन चुका है। इससे पहले ब्लैक फंगस से 16 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी पुष्टि की है।