रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने निरीक्षकों का प्रमोशन किया है. राज्य पुलिस के 63 निरीक्षक, डीएसपी बना दिए गए हैं. पदोन्नति आदेश भी जारी कर दिया गया है.
दरअसल राज्य पुलिस के 85 निरीक्षक डीएसपी बनने वाले हैं. बुधवार को नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में 85 निरीक्षकों के नाम पर पदोन्नति के लिए सहमति बनी है. 63 निरीक्षकों को पदोन्नति दे दिया गया है, बाकी निरीक्षकों का पदोन्नति आदेश जल्द जारी होगा.
जिन पुलिसकर्मियों को प्रमोशन देने पर सहमति बनी है, उनमें 57 निरीक्षक संवर्ग, 20 कंपनी कमांडर संवर्ग, 4 आर आई संवर्ग, 3 मिनिस्ट्रियल संवर्ग और 1 रेडियो निरीक्षक का नाम शामिल है.