बलौदाबाजार/भाटापारा। सरकारी विश्राम गृह में मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने छापा मारा। तब किसी ने सोचा भी नहीं था की मंच पर बड़ी बड़ी बातें करने वाले सत्ताधारी लोग जुआ खेलते पकड़े जाएंगे। इस हाई प्रोफाइल छापामारी में नगर पालिका के एल्डरमैन के साथ साथ अलग अलग पद में रहने वाले 7 सफेदपोश लोग जुआ खेलते पकड़ाए। आरोपियों के कब्जे से 28140रुपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है। एसडीएम लवीना पाण्डे ने विश्राम गृह के प्रभारी इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपनी जिम्मेदारी निभा ली।