राइस मिल व्यापारी की कार से 7 लाख की उठाईगिरी

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा। जिले में शांतिदीप कॉलोनी में कार से 7 लाख पार करने का मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने राइस मिलर व्यवसाई के कार का शीशा तोड़कर 7 लाख लेकर भाग खड़े हुए. घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है.

पुलिस शातिर चोरों की तलाश कर रही है.बता दें कि, सारंगपुर निवासी सूरज चंद्रवंशो राइस मिलर बैंक से 7 लाख किसानों को भुगतान के लिए निकालकर अपनी कार में रखे थे. कवर्धा शांतिदीप कॉलोनी में अपने एकाउंटेड के घर मिलने पहुंचा. जिसके बाद मौका पाकर अज्ञात बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ा और कार के अंदर रखें 7 लाख रुपये लेकर भाग खड़े हुए. घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना के बाद पीड़ित ने सिटी कोतवाली में मामले की जानकारी दी.

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बदमाशों को पकड़ने नाकेबंदी कर रही है, लेकिन अभी पुलिस के हाथ खाली हैं. वहीं एसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शहर के चारो दिशा में नाकेबंदी कर आने जाने वाले गाड़ियों को रोककर पूछताछ कर रही है. वहीं एसपी डॉ लाल उमेद ने आरोपियों की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

https://jantaserishta.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=jantaserishta&type=7&sessionId=RDWEB7S3BXSVJTEK5JJJVDCVUB8D2FJBVKZ46&uid=video_32733iJyNiUcFQffZrf29nl7fDaHfdkjjBPVO7852536

Exit mobile version