रायपुर। राजधानी रायपुर की महिला को अज्ञात आरोपियों ने KBC में 25 लाख की लॉटरी व 1 करोड़ की कार जीतने का झांसा देते हुए अपने खाते में 7 लाख रुपए जमा करवा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
आपको बता दे कि पिछले 1 हफ्ते में अज्ञात आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता बजरंग चौक, फुंडहर निवासी पूर्णिमा साहू ने थाना पहुँच रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 23 जनवरी को उसे अज्ञात नंबर से कॉल आया था जिसने स्वयं को कौन बनेगा करोड़पति की टीम से बताते हुए महिला को 25 लाख रुपए लॉटरी व 1 करोड़ की कार जीतने की बात कहते हुए विभिन्न चार्ज के नाम पर अपने बैंक खाता में किस्तों में कुक 7 लाख 1500 रुपए ज़मा करवा लिए। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने यह पैसा अपने तेलीबांधा स्थित एसबीआई बैंक से ट्रासंफर किए थे।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर 2 अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है।