अमरावती। कोरोना महामारी के संकट के दौरान जो घटनाएं सामने आई हैं, उनमें से एक 32 वर्षीय डॉ. प्रतीक्षा की मौत हो गई है। डॉ. प्रतीक्षा वल्देकर (एमबीबीएस, एमडी) इरविन अस्पताल अमरावती में दिन-रात मरीजों की सेवा में लगी रहीं। उस दौरान वह एक बच्चे को ले जा रही थीं। वह सात महीने की गर्भवर्ती थीं। वह इस अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में तैनात थीं।
इरविन अस्पताल में मरीजों की सेवा करते हुए वह कोरोनावायरस की चपेट में आ गई। शुरू में उसका इलाज इरविन अस्पताल में किया गया था और बाद में तबीयत बिगड़ने पर उसे नागपुर स्थानांतरित कर दिया गया था। उसका स्वास्थ्य पिछले 10 दिनों से नाजुक था, जिसके कारण उसे आक्सीजन सहायता दी गई थी। इलाज के दौरान उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। बाद में उसकी हालत बिगड़ने के बाद 20 सितम्बर को उसकी भी मौत हो गई।